मंडला 25 मार्च 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह के
निर्देशानुसार बालश्रम कार्यशाला, जिला टॉस्क फोर्स समिति
तथा जिला सतर्कता समिति बंधक की बैठक 24 मार्च 2023 को पर्ल रेसीडेंसी मण्डला में आयोजित की गई। बैठक में जिला
न्यायाधीश डी.आर. कुमरे, जिला बाल कल्याण समिति
प्रीति पटैल तथा सहायक लीगल एण्ड डीफेंस लॉयर आशीष आनंद पाण्डे, सत्यनारायण डेहरिया, जिला समन्वयक आवास
जनकल्याण समिति रविभान मसराम, जिला समन्वयक जनसाहस
एन.जी.ओ. एवं प्रदीप सिंह मार्को, प्रदीप दुबे अध्यक्ष
भारतीय मजदूर संघ, मंगलसिंह यादव (महासंघ)
जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, प्रफूल मिश्रा सदस्य
बंधक श्रम समिति, रोचीराम गुरवानी सदस्य बंधक श्रम समिति, दीपक कुमार बाजपेयी सेंटर कोर्डिनेटर चाईल्ड लाईन, डी.के. जैन
सहायक श्रम पदाधिकारी मण्डला, निलेश युवने श्रम
निरीक्षक, नोडल अधिकारी, महिला बाल विकास
विभाग से जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत से
उमेश सिंगरौरे एवं प्रवीण श्रीवास, खनिज विभाग से खनिज
निरीक्षक एवं अन्य विभागों के सदस्य कार्यशाला बैठक में उपस्थित रहे। कार्यशाला व
बैठक में बाल एवं बंधक श्रम के विभिन्न बिंदूओं पर चर्चा की गई एवं अनुभाव साझा
किये गये। साथ ही कार्ययोजना, जागरूकता, समन्वय आदि मुद्दों पर निर्णय लिये गये।
No comments:
Post a Comment