कन्या शिक्षा परिसर खर्राछापर में स्कूली छात्रा ने फाँसी लगाकर किया खुदकशी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 12, 2023

कन्या शिक्षा परिसर खर्राछापर में स्कूली छात्रा ने फाँसी लगाकर किया खुदकशी

रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम खर्राछापर में एक स्कूली छात्रा ने फाँसी लगाकर खुदकशी कर ली है। जानकारी के अनुसार ग्राम खर्राछापर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में रहने वाली छात्रा अनुराधा मरावी पिता सुब्बे लाल मरावी जो कि कक्षा सातवीं की छात्रा है। 11 मार्च दिन शनिवार को शाम के लगभग 7:30 बजे के बीच अज्ञात कारणों से खिड़की में अज्ञात कारणों से चुनरी से फाँसी लगाकर खुदकशी कर ली। घटना की जानकारी बोडासिल्ली में दी गई तत्काल माता पिता पहुँच गये। वही परिवार जनों ने मोहगाँव थाना में घटना की रिपोर्ट कराई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने अपने पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव का पंचनामा बना कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। वही अभी फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कल 12 मार्च को किया जायेगा।

          वही निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले घटना की जानकारी मिलते ही कन्या शिक्षा परिसर खर्रा छापर में पहुँच कर घटना की जानकारी लिया।

No comments:

Post a Comment