खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान



आजकल लोग सेहत के प्रति सचेत हो गए हैं। अच्छी सेहत के लिए हेल्दी फूड खाना जरूरी है। लेकिन कई बार किसी चीज को गलत समय पर खाने से सेहत पर उल्टा असर भी हो सकता है। ऐसे में खाासतौर पर ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं और किस समय खा रहे हैं। कई बार हम खाली पेट ही कुछ चीजों का सेवन कर लेते हैं। ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हम आपको बता रहें हैं कि खाली पेट किन खाद्य पदार्थों को नहीं खाना चाहिए।

कॉफी
खाली पेट, कॉफी का सेवन सबसे अधिक घातक होता है। इसमें कैफीन होती है जो खाली पेट लेने पर आपको बेहाल कर सकती है। कई लोगों की आदत होती है कि वे सुबह उठते ही सबसे पहले कॉफी पीते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें। अगर कुछ खाने को न हों, तो एक गिलास पानी ही पी लें।

मसालेदार खाना
कभी भी खाली पेट किसी भी प्रकार के चटपटे भोजन का सेवन न करें। इसमें नेचुरल एसिड होता है जो पेट के हाजमे को बिगाड़ देता है। कई बार इससे पेट में दिक्कत भी होने लगती हैं। आपको एसिडिटी भी हो सकती हैै।

केला
खाली पेट केला खाने से शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा काफी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से शरीर में कैल्शियम और मैग्‍नीशियम की मात्रा में असंतुलन हो जाता है। इसलिए सुबह खाली पेट केला न खाएं।

एल्कोहल

शराब तो वैसे भी सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन खाली पेट तो यह और भी नुकसान पहुंचाती है। इसके सेवन से पेट में जलन होने लगती है, जिसकी वजह से खाना ठीक से पचता नहीं है।

टमाटर
इसमें अधिक मात्रा में एसिड होता है अगर इसे खाली पेट खाया जाए तो पेट में अघुलनशील जेल का निर्माण हो जाता है, जिससे पेट में स्टोन बन जाते है क्योंकि टमाटर विटामिन ए, सी,के, फोलेट और पोटेशियम का अच्छा स्रोत है।

दवाईयां
अक्सर डॉक्टर को आपने यह सलाह देते सुना होगा कि खाली पेट दवाई न खाएं क्योंकि इससे भी पेट में एसिड की शिकायत आती है जिससे शरीर में असंतुलन पैदा हो जाता है।

शुगर
सुबह उठकर या फिर खाली पेट आप किसी मीठी चीज को खाते-पीते हैं तो यह आपके शरीर में डायबिटीज को बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि खाली पेट पहले पानी पिएं फिर कोई चीज खाएं।

No comments:

Post a Comment