मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन जरूर अपनाएं ये विशेष उपाय - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 27, 2023

मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन जरूर अपनाएं ये विशेष उपाय



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा होती है उसे जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. खासतौर पर यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष है या चंद्र की स्थिति कमजोर है तो उसे भी सोमवार को भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही कुछ उपाय भी अपनाने चाहिए. क्योंकि चंद्र दोष की वजह से व्यक्ति हमेशा मानसिक तनावों में घिरा रहता है और बिना वजह की परेशानियों का सामना करता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के कई अचूक उपायों का जिक्र किया गया है.
सोमवार के उपाय

कहते हैं कि भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमान विराजमान हैं और इसलिए यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष है तो उसे भोलेनाथ का पूजन करना चाहिए. क्योंकि कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप में परेशान होना पड़ता है.

यदि कोई व्यक्ति चंद्र दोष का सामना कर रहा है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन चांदी के पात्र में गंगाजल लें और उसमें दूध व चावल मिलाकर अर्घ्य दें. यह उपाय करने से चंद्र दोष समाप्त होता है.

चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषक करना चाहिए. इस दिन चंद्रमा से संबंधित चीजें जैसे कि चावल, दूध व सफेद फूल दान करने से भी चंद्र दोष काफी हद तक दूर होता है.

जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष होता है उसका मन हमेशा अशांत रहता है और उसे मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में मन को शांत करने के लिए चांदी में मोती की अंगूठी धारण करनी चाहिए. यह अंगूठी सोमवार के दिन धारण की जाए तो अधिक शुभ होती है.


No comments:

Post a Comment