धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा होती है उसे जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. खासतौर पर यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष है या चंद्र की स्थिति कमजोर है तो उसे भी सोमवार को भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही कुछ उपाय भी अपनाने चाहिए. क्योंकि चंद्र दोष की वजह से व्यक्ति हमेशा मानसिक तनावों में घिरा रहता है और बिना वजह की परेशानियों का सामना करता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के कई अचूक उपायों का जिक्र किया गया है.
सोमवार के उपाय
कहते हैं कि भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमान विराजमान हैं और इसलिए यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष है तो उसे भोलेनाथ का पूजन करना चाहिए. क्योंकि कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप में परेशान होना पड़ता है.
यदि कोई व्यक्ति चंद्र दोष का सामना कर रहा है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन चांदी के पात्र में गंगाजल लें और उसमें दूध व चावल मिलाकर अर्घ्य दें. यह उपाय करने से चंद्र दोष समाप्त होता है.
चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषक करना चाहिए. इस दिन चंद्रमा से संबंधित चीजें जैसे कि चावल, दूध व सफेद फूल दान करने से भी चंद्र दोष काफी हद तक दूर होता है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष होता है उसका मन हमेशा अशांत रहता है और उसे मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में मन को शांत करने के लिए चांदी में मोती की अंगूठी धारण करनी चाहिए. यह अंगूठी सोमवार के दिन धारण की जाए तो अधिक शुभ होती है.
No comments:
Post a Comment