मंडला पुलिस, मध्यप्रदेश विशेष सहयोगी दस्ता (Madhya Pradesh Special Support Unit) भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत शारीरिक परीक्षा हेतु तिथि की गई निर्धारित, 15 फरवरी को पुलिस लाईन में होगा फिजिकल टेस्ट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, February 11, 2023

मंडला पुलिस, मध्यप्रदेश विशेष सहयोगी दस्ता (Madhya Pradesh Special Support Unit) भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत शारीरिक परीक्षा हेतु तिथि की गई निर्धारित, 15 फरवरी को पुलिस लाईन में होगा फिजिकल टेस्ट




रेवांचल टाईम्स - मंडला, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश विशेष सहयोगी दस्ता (Madhya Pradesh Special Support Unit) भर्ती 2022 की प्रक्रिया अंतर्गत जिला मंडला हेतु स्वीकृत 30 पदों हेतु प्राप्त आवेदन पर श्रेणी अनुसार स्वीकृत पदों के अनुरूप संवर्गवार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताओं के प्राप्तांकों के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग करते हुए स्वीकृत पद के तीन गुना अभ्यर्थियों की सूची शारीरिक परीक्षा हेतु कार्यालय के पत्र क्रमांक- पुअ / मंडला/स्था / 144/2023 दिनांक 09.02.2023 के माध्यम से जारी किया गया हैं।


यहा पर भी देखी जा सकती हैं सूची


शारीरिक परीक्षा हेतु जारी प्रावीण्य सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना बिछिया/मवई/मोतीनाला / घुघरी/बम्हनी /खटिया/अंजनिया के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। 


15 फरवरी 2023 को आयोजित होगी शारिरिक दक्षता के टेस्ट


उक्त चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता हेतु परीक्षा दिनांक 15.02.2023 को प्रातः 06.00 बजे पुलिस ग्राउण्ड, पुलिस लाईन मण्डला, जिला मण्डला में आयोजित किया गया हैं। जिन्हें अपने शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता संबंधी मूल दस्तावेज सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्धारित दिनांक/समय को शारीरिक परीक्षा में उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी, जिसे भविष्य में किसी प्रकार का अवसर पृथक से नहीं दिया जावेगा।

 

प्रावीण्य सूची के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति/दावा हो तो आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र दिनांक 13.02.2023 तक कार्यालय पुलिस अधीक्षक मण्डला में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकता है।

         वही प्राय: देखने में आता हैं कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सायबर ठगों या आपराधिक तत्वों द्वारा प्रलोभन देकर या अन्य तरिके से आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी करने की कोशिश की जाती हैं। उक्त भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है तथा भर्ती प्रक्रिया में कोई भी पैसा या किसी भी प्रकार के ओटीपी आपसे नहीं मागी जावेगी या फोन के माध्यम से कोई भी फार्म नहीं भरा जाना हैं। अत: ऐसे किसी भी फोन काल से सावधान रहें जो आपकी बैंक संबंधित निजी जानकारी जैसे- मोबाइल ओटीपी, पिन, आधार नंबर, एटीएम कार्ड आदि मांगता हो या लिंक प्रेषित करता हो।


सावधान रहें, सतर्क रहें। 

सायबर सेल मंडला द्वारा जनहित में जारी।

No comments:

Post a Comment