जनरल ईडीपी का प्रशिक्षण संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, February 20, 2023

जनरल ईडीपी का प्रशिक्षण संपन्न

मण्डला 20 फरवरी 2023



                डायरेक्टर सेंट आरसेटी ने बताया कि सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंडला में 10 से 15 फरवरी तक जनरल ईडीपी का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले के समस्त विकासखंडों से आए प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिनमें जिले में एसएचजी समूह के सदस्यों को प्रमुख रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक अमित केसरी, डायरेक्टर आर सेटी सतीश कुमार सिंगौर एवं फेकल्टी राजीव शर्मा, यश मोहन उसराठे एवं एनआरएलएम के आधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment