मण्डला 9 फरवरी 2023
5 से 25 फरवरी तक आयोजित हो रहीं
विकास यात्राएं जिले के मंडला, बिछिया एवं निवास सहित सभी
क्षेत्रों में आयोजित की जा रही हैं। मप्र जन अभियान परिषद विकासखण्ड बिछिया के
सहयोग से विकास यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। 9 फरवरी को विकास यात्रा ग्राम पंचायत मांद, तिलरी, चरगांव, काताजर, कांसखेड़ा और बैगाचक पंचायत मानिकपुर माल पहुंची। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं
परिषद के सदस्यों ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विकास
यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व विधायक शिवराज शाह, जनपद सदस्य, स्थानीय सरपंच तथा जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मांद में सीसी रोड, नाली निर्माण के लिए लगभग 22 लाख रुपए और पंचायत
कांसखेड़ा मे नाली निर्माण के लिए लगभग 5 लाख रुपए
राशि के भूमिपूजन किए गए। विकास यात्रा को जन जन तक पहुंचाने के लिए दीवारलेखन का
कार्य भी किया जा रहा है। 9 फरवरी को ग्राम विकास
यात्रा ग्राम पंचायत खनौरा तिन्सई में कलश यात्रा का आयोजित की गई। ग्राम पंचायत
के सरपंच श्री लोकसिह कुंजाम, जनपद पंचायत के सदस्य श्री
मदन वरकडे़, उद्यान विभाग के श्री पटेल, स्वास्थ्य विभाग से रीना नंदा तथा जनअभियान परिषद के सदस्य एवं ग्रामीणजन
उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार बुदरा पिपरिया ग्राम पंचायत में विकास यात्रा आयोजित की गई।
No comments:
Post a Comment