दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी - देवाधिदेव महादेव पर आस्था और विश्वास को धारण कर सनातन धर्मावलंबी महाशिवरात्रि पर शनिवार को शहर से लेकर गांव-गांव तक के छोटे-बड़े शिवालयों में पूजन, साधना करते दिखाई दिए। सुबह से देर रात तक हर तरफ हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं की गूंज सुनाई दी। नगर मुख्यालय के सभी शिव मंदिरों में शिव की पूजा करने श्रद्धालुजन बडी संख्या मे उमड़े। शनिवार को शिवरात्रि का विशेष संयोग होने से नगर के उगली रोड स्थित शनि मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पूजन किया।
निकली शिव बारात, हुआ विवाह आयोजन
चाँदनी चौक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा थाना परिसर के शिव मन्दीर से शनिवार शाम भगवान भोलेनाथ की बारात देव-दानव, भूत-प्रेतों की प्रतीकात्मक जीवंत झांकी के साथ शहर में निकली। डीजे और बाजे के साथ रंगीन विद्युतीय प्रकाश के बीच निकली बारात में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। नगर के मंण्डला नाका के विभिन्न मार्गों पर पहुंची भोलेनाथ की बारात में आए लोगों का कई समितियों और नागरिकों ने फल, भण्डारा, जल आदि प्रदान कर स्वागत किया। बारात का जनवासा बस स्टेण्ड के सिद्ध बाबा मंन्दीर मे दिया गया था जहा बारातियो के स्वलपाहार की व्यवस्था की गई थी । बारात बाजार चौक होते हुये माँ बडी खेरमाई मंदिर पहुंची, जहां माता पार्वती के साथ भगवान भोलेनाथ का प्रतीकात्मक विवाह सम्पन्न कराया गया। इस मौके आचार्य महा मंण्डलेश्वर परम पुज्य दण्डी स्वामी प्रज्ञानंद जी महराज उपस्थीत रहे साथ ही जन समुदाय को अपनी अम्रत वाडी से प्रवचन दिया । अंत मे मंदीर समिति द्वारा भण्डारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी जिसमे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ईस अवसर पर थाना प्रभारी किशोर वामनाकर एस आई अडमे प्रसांत भरद्वाज शिव भरद्वाज मनोरथ पाँण्डे अविनाश पाण्डे अशोक बंदेवार
खेरमाई समिति के अध्यक्ष डॉ अविनाश तिवारी पंकज तिवारी बंटी तिवारी अरुण चोरसिया सचिन अवधिया प्रकाश भलावी सहित मंदीर समिति के समस्त सदस्य एव बडी संख्या मे स्रद्घालू जन की उपस्थीती रही ।
No comments:
Post a Comment