कृष्णा ने कुपोषण से जीती जंग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, February 11, 2023

कृष्णा ने कुपोषण से जीती जंग

 


मण्डला 11 फरवरी 2023

                मवई विकासखंड के पिपरी माल गांव में जन्मे कृष्णा जन्म से ही काफी कमजोर था, उम्र के अनुपात में उसका वजन एवं उंचाई भी कम थी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई जांच में कृष्णा अति गंभीर श्रेणी अति कुपोषित (सेम केटेगरी) में पाया गया। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कृष्णा विश्वकर्मा का फॉलोअप हर दिन किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा कृष्णा के खान-पान के अंतर्गत दी जाने वाली खाद्य सामग्री एवं न्यूट्रीशन, पौष्टिक आहार देने की सलाह दी गई। संपर्क के दौरान विभागीय अमले द्वारा समक्ष में भी कृष्णा को पौष्टिक आहार खिलाए गए, जिससे कृष्णा का वजन बढने लगा। उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, अब वह अति कुपोषण से हटकर सामान्य श्रेणी में आ गया है।

No comments:

Post a Comment