मण्डला 11 फरवरी 2023
मवई विकासखंड के पिपरी
माल गांव में जन्मे कृष्णा जन्म से ही काफी कमजोर था, उम्र के अनुपात
में उसका वजन एवं उंचाई भी कम थी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई जांच
में कृष्णा अति गंभीर श्रेणी अति कुपोषित (सेम केटेगरी) में पाया गया। स्वास्थ्य
विभाग से समन्वय कर कृष्णा विश्वकर्मा का फॉलोअप हर दिन किया गया। पर्यवेक्षक
द्वारा कृष्णा के खान-पान के अंतर्गत दी जाने वाली खाद्य सामग्री एवं न्यूट्रीशन, पौष्टिक आहार देने की सलाह दी गई। संपर्क के दौरान विभागीय अमले द्वारा समक्ष
में भी कृष्णा को पौष्टिक आहार खिलाए गए, जिससे कृष्णा का
वजन बढने लगा। उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है,
अब
वह अति कुपोषण से हटकर सामान्य श्रेणी में आ गया है।
No comments:
Post a Comment