मण्डला 13 फरवरी 2023
सहायक संचालक उद्यान से
प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यानिकी फसलों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगाने की
योजना के लिए उद्यानिकी किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उद्यानिकी फसलें
लगाने वाले किसानों को अपने खेत में लगी फलों एवं सब्जियों की फसल को जंगली
जानवरों से बचाने उद्यान विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान
पर ’चैनलिंक फेंसिंग’ के अ.ज.जा. 21 हेक्टेयर व सामान्य 5 हेक्टेयर के लक्ष्य
जिले को प्राप्त हुए इस योजना के लिए आवेदन पत्र 13 फरवरी 2023 से https://mpfsts.mp.gov.in पर किये जा
सकते हैं।
ऐसे कृषक जो ड्रिप सिंचाई
मल्चिंग पद्धति से उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे हैं। फसल को जंगली जानवरों से
नुकसान की संभावना हो, ऐसे
किसानों को अपने खेत के चारों ओर चैनलिंक फेंसिंग लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इस योजना के लिए जिले
के आदर्श विकासखण्ड नारायणगंज के उद्यानिकी किसानों आवेदन कर सकते हैं।
योजनान्तर्गत व्यक्तिगत हितग्राही के लिए 0.500 से 2.000 हेक्टेयर क्षेत्र में तथा समूह एवं चक में 4.000 से 10.000 हेक्टेयर क्षेत्र में चैनलिंक फेंसिंग लगाने के लिए क्रमशः 285 से 600 रनिंग मीटर तक,
800 से 1300 रनिंग
मीटर पर ही अनुदान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी वि.ख. नारायणगंज व
सहायक संचालक उद्यान जिला कार्यालय मण्डला में संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment