रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के सर्व शिक्षा अभियान में परियोजना समन्वयक के पद में कलेक्टर मंडला ने हीरेन्द्र वर्मा को बी.पी. ठाकुर की जगह कार्यभार सौपा गया था कि अचानक ही कुछ समय पश्चात हीरेन्द्र वर्मा की जगह नया संशोधित आदेश जारी किया गया जहां पर जिला परियोजना समन्वयक रोहित बड़कुल को जिला परियोजना समन्वयक का कार्य भार सौपा गया है।
वही बी०पी० ठाकुर, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र मण्डला द्वारा पैसे के लिए जाने संबंधी वायरल वीडियो की जांच हेतु अर्थ जैन (आई ए एस) सहायक कलेक्टर मण्डला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मण्डला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मण्डला संयुक्त जांच समिति गठित की गई थी।
वही उक्त गठित समिति के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैसे लेने संबंधी कथित वायरल वीडियो की जांच की गई वायरल वीडियो की जांच में बी०पी० ठाकुर जिला परियोजना समन्वयक को जिला शिक्षा केन्द्र के माध्यम से संचालित छात्रावासों में छात्रावास वार्डनों से अनैतिक रूप से वित्तीय लाभ लेना सिद्ध पाए जाने पर इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 46 / स्टेनो / 2023 दिनांक 16.2.2023 द्वारा बी०पी० ठाकुर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र मण्डला को उनके कार्य भार से मुक्त करते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न करने तथा हीरेन्द्र वर्मा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र मण्डला को आगामी आदेश तक जिला परियोजना समन्वयक का कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था ।
परंतु उक्त आदेश में कलेक्टर मंडला के द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए रोहित बडकुल सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मण्डला को आगामी आदेश तक अपने कार्य के साथ- साथ जिला परियोजना समन्वयक का वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया जाता है। श्री बड़कुल अपना संपूर्ण कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
No comments:
Post a Comment