मण्डला 27 फरवरी 2023
उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता
में सम्पन्न हुई। उन्होंने उपार्जन के लिये किये गये पंजीयन की जानकारी लेते हुये
निर्देशित किया कि जिन किसानों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है उनका चिन्हांकन कर
निर्धारित समयावधि में पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करें। बैठक में कलेक्टर ने
उपार्जन की तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये।
श्रीमति सिंह ने कहा कि जिन किसानों का भुगतान शेष है उनके
संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों से समन्वय कर उनका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इसी
प्रकार सहकारी समितियों के भुगतान के लिये नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने
निर्देशित किया कि पीडीएस उठाव तथा वितरण की गति बढ़ायें। बैठक में उन्होंने उवर्रक
तथा बारदानों के उठाव के संबंध में चर्चा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये।
कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सहायक रजिस्ट्रार, उप संचालक कृषि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment