मण्डला 19 फरवरी 2023
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ जिले में
भी विकास यात्राएं आयोजित हो रही हैं। 5 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्राओं के क्रम में 18 फरवरी को निवास विकासखंड के ग्राम सतपहरी, सतपहरी रैयत, चौरादादर, जुगठार सहित अलग-अलग गावों में विकास यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान
जनपद निवास के नोडल अधिकारी एवं जनपद सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित
अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विकास
यात्रा के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment