किसानों के खाते में सुधार के लिए सुविधा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 23, 2023

किसानों के खाते में सुधार के लिए सुविधा

मण्डला 23 फरवरी 2023



                जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में धान उपार्जन के पश्चात् सभी किसानों के भुगतान की प्रक्रिया की गयी है, जिन किसानों को भुगतान में असुविधा हो वे अपने सम्बन्धित धान विक्रय सेन्टर के माध्यम से अपनी असुविधा का विवरण लिखकर आवेदन कर सकते हैं, ताकि उनकी असुविधा को दूर किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिनका खाता क्रमांक गलत हैं वे उनके स्थान पर अन्य खाते को दर्ज कराकर सुधार करा सकते हैं। यह सुविधा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मण्डला (जेल घाट के सामने) या कलेक्ट्रेट खाद्य शाखा में उपलब्ध है। आईएफएससी कोड भी परिवर्तित कर दिये हैं जिसमें सुधार करवाया जा सकता है। जिन किसानों के जीरो बैलेन्स अकाउण्ट हैं या जमा की लिमिट है, वे अपने अकाउण्ट अवश्य सुधार करवा लें, ऐसे अकाउण्ट में राशि अधिक होने से ईपीओ फेल हो जाते हैं। किसानों से अपील की गई है कि पंजीयन कराते समय भी ऐसे अकाउण्ट दर्ज कराने के स्थान पर अन्य खाता दर्ज कराएं ताकि उपार्जन पश्चात् भुगतान आसानी से मिल सके।

No comments:

Post a Comment