मण्डला 23 फरवरी 2023
जिला आपूर्ति अधिकारी से
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में धान उपार्जन के पश्चात् सभी किसानों के भुगतान
की प्रक्रिया की गयी है, जिन किसानों को भुगतान
में असुविधा हो वे अपने सम्बन्धित धान विक्रय सेन्टर के माध्यम से अपनी असुविधा का
विवरण लिखकर आवेदन कर सकते हैं, ताकि उनकी असुविधा को
दूर किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिनका खाता क्रमांक गलत हैं
वे उनके स्थान पर अन्य खाते को दर्ज कराकर सुधार करा सकते हैं। यह सुविधा जिला
सहकारी केन्द्रीय बैंक मण्डला (जेल घाट के सामने) या कलेक्ट्रेट खाद्य शाखा में
उपलब्ध है। आईएफएससी कोड भी परिवर्तित कर दिये हैं जिसमें सुधार करवाया जा सकता
है। जिन किसानों के जीरो बैलेन्स अकाउण्ट हैं या जमा की लिमिट है, वे अपने अकाउण्ट अवश्य सुधार करवा लें, ऐसे अकाउण्ट में
राशि अधिक होने से ईपीओ फेल हो जाते हैं। किसानों से अपील की गई है कि पंजीयन
कराते समय भी ऐसे अकाउण्ट दर्ज कराने के स्थान पर अन्य खाता दर्ज कराएं ताकि
उपार्जन पश्चात् भुगतान आसानी से मिल सके।
No comments:
Post a Comment