मैडम बताइए ना 24 मार्च तक बबैहा मार्ग चालू हो जाएगा या तारीख में तारीख में तारीख देती रहेंगी, बबेहा पुल बना जनचर्चा का विषय... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 15, 2023

मैडम बताइए ना 24 मार्च तक बबैहा मार्ग चालू हो जाएगा या तारीख में तारीख में तारीख देती रहेंगी, बबेहा पुल बना जनचर्चा का विषय...


दैनिक रेवांचल टाईम्स - नेशनल हाईवे तीस मंडला से जबलपुर मुख्य मार्ग पर लगभग मंडला जिले से 15 किलोमीटर की दूरी पर बबैहा पुल को कलेक्टर मैडम ने जर्जर घोषित करते हुए आदेश पारित किया था कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा सवारी बसों को भी नारायणगंज बवलिया होते हुए मंडला आना पड़ रहा है यह आदेश जारी हुए लगभग आधा महीना बीत चुका है। वहीं कांग्रेस द्वारा विरोध व्यक्त करने के बाद मैडम ने एक नया आदेश जारी कर दिया यह आदेश की अवधि 24 मार्च तक कर दी गई है मगर मंडला की जनता को विश्वास नहीं है कि 24 मार्च तक नेशलन हाईवे तीस में बने पुल की मरम्मत हो जाए और आवागमन सुचारु रूप से भारी वाहनों को छूट दे दी जाए जब से इस मार्ग मैं कलेक्टर का आदेश जारी हुआ है तब से लेकर अब तक एसडीएम तहसीलदार एंबुलेंस ट्रक ट्राला सभी दुर्घटना का शिकार आए दिन होते रहते है पता नहीं मैडम के आदेश के बाद कितने और लोगों को अपनी जान देनी पड़ेगी इस मार्ग को बंद करने के पहले पढ़ी-लिखी कलेक्टर मैडम को संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समय सीमा में इस पुल की मरम्मत पूर्ण कर लेना था मैडम के आदेश जारी होने के बाद भी लगभग 20 दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य इस पुल पर नहीं किया जाना यह साबित करता है कि या तो मैडम आदेश देने के बाद अपने आदेश को पूरा करवाने की कवायद जिम्मेदार कैसे भूल जाते हैं या फिर अधिकारी इनकी नहीं सुनते या नही वहीं नगर जनचर्चा का विषय बना हुआ है कि कही ऐसा तो नही की फिर सालों से बन रही नेशनल हाइवे तीस की सड़क तक जैसे ये पुल भी न बने अब देखना यह है कि पुल का कार्य 24 मार्च तक बबैहा फुल ठीक हो जाएगा कि नहीं या फिर तारीख में तारीख में तारीख दे कर पुल का निर्माण कार्य चलता रहेगा

No comments:

Post a Comment