19 फरवरी को प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम, निर्देश जारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, February 17, 2023

19 फरवरी को प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम, निर्देश जारी

 



 

मण्डला 17 फरवरी 2023

                पर्यावरण विभाग म.प्र. शासन ने समस्त संभाग आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को आगामी 19 फरवरी को समस्त जिलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध रखने के उद्देश्य से म.प्र. शासन, पर्यावरण विभाग के द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश अनुसार जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक वृक्षारोपण अभियान अंकुर कार्यक्रमविश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 से आरंभ किया गया है। आमजन की सुविधा के लिये स्वैच्छा से पौधारोपण हेतु प्रदेश के सभी नगरों एवं गाँवों में पौधारोपण हेतु स्थल चिन्हित किये जाने एवं पौधारोपण के लिये अन्य आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के लिये म.प्र. शासन, पर्यावरण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। प्राकृतिक संरक्षण में वृक्षों की महत्ता को दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया गया था। इसी क्रम में 19 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य शासन द्वारा 19 फरवरी 2023 को प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

                राज्य शासन के निर्णय अनुसार 19 फरवरी 2023 को प्रत्येक जिले में 19 फरवरी 2023 को प्रचलित विकास यात्रा आरंभ स्थल पर सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण करें। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर अधिकतम 5 पौधों का रोपण करवाया जाए। जिले की प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं (समस्त विद्यालय, महाविद्यालय) में अधिकतम 5 पौधों का रोपण करें। कार्यक्रम अंतर्गत 19 फरवरी 2023 को किये जाने वाले वृक्षारोपण को वायुदूत (अंकुर) ऐप पर पृथक से पंजीयन कर फोटो अपलोड करवाया जाए। अंकुर कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की सिंचाई व सुरक्षा हेतु संदेश प्रसारित करें।

No comments:

Post a Comment