मंडला 1 जनवरी 2023
वर्ष 2014 से लागू खिलाड़ी
प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य को
मण्डल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजेता होने पर अथवा किसी जिला स्तर, संभागीय स्तर, राज्य स्तरीय खेल में चयनित
होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है। योजना के लिए वैध
परिचय-पत्र धारी निर्माण श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्य हो। विभिन्न स्तरों पर
चयन होने पर श्रेणी-ए में जिला, संभागीय, राज्य स्तरीय खेल में चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि 10 हजार रूपए,
संभागीय स्तर पर 25 हजार रूपए
तथा राज्य स्तर पर 50 हजार रूपए दिए जाते हैं।
श्रेणी-बी में मण्डल द्वारा जिला, संभागीय, राज्य स्तरीय खेल में विजेता होने पर प्रोत्साहन राशि जिलास्तर पर 5 हजार रूपए,
संभागीय स्तर पर 15 हजार रूपए
तथा राज्य स्तर पर 30 हजार रूपए दिए जाते हैं। उक्त
प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष के चयन पर पृथक-पृथक देय होगी।
आवेदन की प्रक्रिया श्रेणी-ए पुरूस्कार हेतु मान्यता
प्राप्त खेल संस्था के माध्यम से जिले के पुलिस अधीक्षक अथवा जिला क्रीड़ा अधिकारी
द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पदाभिहित अधिकारी
के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का प्रावधान है। स्वीकृति हेतु पदाभिहित अधिकारी
ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र हेतु आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय हैं।
श्रेणी-बी अंतर्गत मण्डल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को
प्रोत्साहन राशि आयोजक श्रम विभागीय अधिकारी द्वारा प्रदाय की जायेगी। आवेदन मुख्य
कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय में की जा
सकती है।
No comments:
Post a Comment