रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के परिक्षेत्र घुघरी में इको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वाधान में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत गोयल IFS एवं उप वन मंडल अधिकारी श्री एन.डी. लोमस के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी घुघरी विवेक मिश्रा द्वारा दिनाँक 16 जनवरी 2023 को एरी के कक्ष क्रमांक RF 999 में स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर अनुभूति का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल नेझर से 60 बच्चे , शासकीय माध्यमिक शाला नझर से 65 , कुल 125 छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक/शिक्षिका सम्मिलित हुए।
अनुभूति कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र/छात्राओं को स्वल्पाहार कराकर प्रकृति पथ पर वन भ्रमण कराते हुए वनों, वन्यप्राणियों, वनोपज एवं वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के संबंध बताया गया I
यहां प्रकृति पथ पर जंगल की सैर कराते हुए अनुभूति प्रेरक बालसिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों से प्रकृति, पर्यावरण से संबंधित रोचक पहेलियाँ एवं प्रश्नोत्तर पूछे, विद्यार्थियों को जंगल में दीमक और चींटी की बांबी अर्थात् बमीठा, मधुमक्खियों के छत्ते और मकड़ियों के द्वारा जाल निर्माण की प्रक्रिया के बारे में एवं विभिन्न वृक्ष प्रजातियों के उपयोग और औषधीय गुणों के बारे मे बताया I बच्चों ने वृक्षों को गले लगाकर उन्हें अपना मित्र बनाया, बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी सुरक्षा करने हेतु प्रेरित किया गया I
इसके बाद बच्चों को जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया इसके बाद पत्तों से बने हुए प्राकृतिक दोना पत्तल में सभी को भोजन कराया गया, और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया I भोजन के साथ बच्चों ने वन धन विकास केंद्र उत्पाद स्थानीय खाद्य कोदो की खीर, गाजर के हलवे और पाचक आंवला केंडी का भी स्वाद लिया I इसके बाद बच्चों को डमशेराड गेम पहचान जरा, मैं हूँ कौन? के माध्यम से विभिन्न वृक्ष प्रजातियों/ वन्य जीवों की शारीरिक विशेषताओं, प्रवृतियों एवं व्यवहार, आवास, भोजन, शिकार के तरीकें आदि से अवगत कराया I
तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि सदस्य, उपस्थित रहे, और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया I कार्यक्रम में उपस्थित रहे आर.के.सोनी उप वन क्षेत्रपाल , जी.पी.सैयाम वनपाल, एस एल मसराम उप वन क्षेत्रपाल, वन रक्षक बसंत तेकाम ,काशीराम मरावी मुकेश नाविक ,छोटेलाल धुर्वे,मन्नू तेकाम,जितेंद्र पटेल,अनिल पन्द्रों,हसीब यार खान, ओमकार मरकाम का सहयोग रहा । वाहन चालक राज कुमार, ऋतू राज , व स्थायी कर्मी शामिल हुए कार्यक्रम के समापन में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी I
कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं एवं सफल आयोजन में परिक्षेत्र घुघरी के समस्त स्टाफ की मह्त्वपूर्ण भूमिका रही I
No comments:
Post a Comment