मंडला 21 जनवरी 2023
रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम बड़ी खैरी में रैली के
माध्यम से लोगों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के विभिन्न आयामों से रूबरू कराया
गया। लोगों से अपील की गई कि पानी का कम से कम उपयोग करें एवं जल को अधिक से अधिक
बचाएं। घरों में उपयोग होने वाले जल को व्यर्थ में ना बहने दें बल्कि उसे एक नाली
के माध्यम से एक गड्ढे में उसे एकत्रित करें जिससे भूमिगत जल का स्तर बढ़ेगा और
विश्वव्यापी जल की समस्या से लड़ सकते हैं क्योंकि विश्व में मात्र 2.5 प्रतिशत जल ही मीठा जल है। इसके अलावा अधिक कठोर जल होने के कारण वह अनुपयोगी
होता है। इस रैली का संचालन एवं नेतृत्व दल नायक स्पर्श मिश्रा एवं उसके सहयोगी
द्वारा दिया गया। सभी स्वयंसेवकों के इस अथक प्रयास के लिए डॉ. वीके चौरसिया
द्वारा विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और आगे भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम
में बढ़-चढ़कर आगे आकर भाग लेने एवं उससे संचालित करने की बात कही। एनएसएस कार्यक्रम
अधिकारी डॉ. अनीता झारिया एवं अरविंद ठाकुर ने रैली में विद्यार्थियों का
उत्साहवर्धन बढ़ाने का कार्य किया।
No comments:
Post a Comment