मंडला 9 जनवरी 2023
उपसंचालक सामाजिक न्याय
एवं निःशक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार घुघरी
निकाय में 18 फरवरी 2023 को, मवई निकाय में 22 फरवरी को, मोहगांव निकाय में 24 फरवरी को, नारायणगंज निकाय में 27 फरवरी को, बीजाडांडी निकाय में 28 फरवरी को, निवास निकाय एवं नगरपरिषद में 5 मार्च को, बिछिया निकाय एवं नगरपरिषद में 7 मार्च को, नैनपुर निकाय एवं नगरपरिषद में 9 मार्च को तथा
मंडला निकाय एवं नगरपरिषद मंडला एवं बम्हनीबंजर में 11 मार्च 2023 को निर्धारित किया गया है।
No comments:
Post a Comment