मंडला 5 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं
संबंधितों की मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं धारणाधिकार के संबंध में
बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से उनके क्षेत्र में आवासीय
योजना के लाभ के लिए प्राप्त आवेदन, परीक्षण तथा अंतिम रूप से
चिन्हित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से पट्टे वितरण के
लिए की जा रही अंतिम कार्यवाही के बारे में जाना। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया
कि राजस्व अधिकारी पात्र व्यक्ति को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ
दें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। सभी एसडीएम कल पटवारियों
से अंतिम रिपोर्ट के संबंध में फीडबैक लें। बैठक में एडीएम मीना मसराम एवं वीसी के
माध्यम से संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अतिक्रमण की गई आबादी भूमि को
प्राथमिकता से मुक्त करें तथा ऐसे भूमि को नियमानुसार परिवर्तित करते हुए
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार के अंतर्गत चिन्हित करें। उन्होंने धारणाधिकार के
प्रकरणों के बारे में तहसीलवार एवं अनुविभागवार जानकारी मांगी। उन्होंने
धारणाधिकार प्रकरणों के चिन्हांकन के बारे में सभी एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 6 माह से अधिक के लंबित धारणाधिकार प्रकरणों की सूची बनाने
के निर्देश दिए। उन्होंने मंडला एवं नैनपुर में विशेष प्रगति लाने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment