मंडला 21 जनवरी 2023
शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हेल्थ एवं वेलनेस
प्रोग्राम का जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम द्वारा शुभारंभ किया गया। इस
अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को जीवन
कौशल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों में होने वाले स्वास्थ के
संबंध में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक हेमंत रेहंगडाले शिक्षा
विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्बे के द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के
बारे में बताया गया। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने सभी हाईस्कूल
एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के 2-2 शिक्षकों को एम्बेसडर
नियुक्त किया है। जिले के 214 विद्यालय में से 103 विद्यालय के एक महिला एवं पुरुष शिक्षक को इसके लिए चयन किया गया। प्रथम 2 बैच में सभी 103 विद्यालय के एक-एक शिक्षक को
बेच बनाकर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें राज्य स्तर से चयनित मास्टर ट्रेनर अर्चना
राजपूत, संजय सिंगौर, हरिप्रसाद शर्मा, शाहिदा कुरेशी, गायत्री शुक्ला द्वारा सभी
परीक्षार्थियों को बारी-बारी से प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शाला में
विद्यार्थियों को हेल्थ एंड वैलनेस शिक्षा एवं जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करना है।
विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ व्यवहार एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक
जानकारी प्रदान करना है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं एनीमिया की जांच किया जाना, दंत रोगों की रोकथाम, आंखों का सही समय में
उपचार एवं आवश्यक होने पर चिकित्सालय रेफर किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना, शालाओं को तंबाकू मुक्त बनाए जाने एवं बच्चों को किसी प्रकार के नशे की आदत ना
लगे इस हेतु प्रयास किया जाना, किशोरियों को माहवारी के
दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाना, स्वच्छ पेयजल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना है। प्रशिक्षित हेल्थ एवं वैलनेस
एम्बेसडर के द्वारा शाला के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल संबंधित
शिक्षा वातावरण में प्रदान किया जाना है ताकि छात्राएं अपनी समस्या को रख सकें एवं
छात्राएं सही जानकारी प्राप्त कर अपने जीवन में आवश्यक परिवर्तन ला सकें।
कार्यक्रम में एडीपीसी मुकेश पांडे, डीईआईसी प्रबंधक अर्जुन
सिंह, हेमन्त रहंगडाले, अर्चना राजपूत
एवं सुमित कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय के द्वारा
किया गया।
No comments:
Post a Comment