मंडला माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व की रही धूम, नर्मदा तटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, January 29, 2023

मंडला माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व की रही धूम, नर्मदा तटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब...






रेवंचल टाइम्स - माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को जल जीवन दायिनी माँ रेवा के प्रकटोत्सव पर्व श्रद्धालुओं ने अपनी पूरी आस्था श्रद्धा भक्ति से मनाया गया सुबह से ही माँ रेवा के तटों में भक्तों की भीड़ नजर आने लगी सब अपने अपने से पूजा अर्चना कर माँ को भोग लगया और जगह जगह भंडारा सुबह से पूरे दिन और रात तक चलता रहा वही माँ की शोभा यात्रा भी बेंड बाजे के साथ निकाली गई।

          माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं नर्मदा तट के सभी घाटो पर नर्मदा भक्तों का तांता लगा रहा, नर्मदा के रपटा घाट एवं सिद्ध घाट और सभी तटों पर भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है जैसे आज भी भक्तों की भारी संख्या रही जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया है वहीं प्रतिवर्ष अनुसार माँ को चुनरी भेंट की गई  पिछले कई वर्षों के जैसे इस वर्ष भी माँ नर्मदा सुरक्षा समिति बिंझिया मंडला के द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया जो कि सुबह 6 बजे से शुरू किया गया औऱ देर रात्रि तक चलता रहता है वहीं दुर्गा मंदिर बिंझिया से पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी झंड़ा यात्रा निकाली गई जो बिंझिया तिराहा, लालीपुर तिराहा, बेगा बेगी चौराहा, नेहरु स्मारक चौराहा से होते हुए  रपटा घाट पहुँची जिसमें सभी का विशेष सहयोग रहा, वही झंड़ा को माँ नर्मदा को अर्पित कर नर्मदा के बीच पत्थरों के टापू  पर स्थान देकर भक्तों के द्वारा लगाया गया,  

 

वही माँ नर्मदा झंड़ा यात्रा में बिंझिया के संतोष ( सोनू ) भलावी जनपद अध्यक्ष, अभिनव चौरसिया, धनी राम यादव , प्रदीप दुबे , विजय ( पंडा ) यादव , अजय ठाकुर , संजय यादव, संजू यादव , ताराचंद यादव , आशीष कछवाहा , सचिन ठाकुर ,रंजीत ठाकुर , सुधीर ठाकुर , मनोज श्रीवास , इन सभी भक्तों के साथ  अन्य बिंझिया के सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा ,

No comments:

Post a Comment