मंडला 20 जनवरी 2023
जिले के उत्कृष्ट शासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को
जलसंरक्षण, जल बचाव, वर्षा जल का संग्रहण, जल की कमी से भविष्य में आने वाली समस्याएं, चुनौतियों के संबंध में जिले के सभी 9 विकासखंडों की दो-दो शालाओं इस प्रकार कुल 18 शालाओं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को उक्त विषय पर जागरूकता
कार्यक्रम विभिन्न माध्यम-पर्यावरण चित्रखेल, जल संरक्षण पर भाषण एवं व्याख्यान आदि के द्वारा जल सरंक्षण संबंधी कार्यक्रम
कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में 20 जनवरी को विषय विशेषज्ञ
उमेश कुमार सिंगरौरे जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मण्डला द्वारा वाटर
कर्न्वजेन्स के संबंध में समस्त शाला प्रागंण की उपस्थिति में शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय नारायणगंज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में
भाग लेकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्ययनरत
छात्र-छात्राओं एवं शाला परिवार द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए कार्यक्रम
की सराहना की गई।
No comments:
Post a Comment