रेवांचल टाईम्स - मंडला रेस्ट हाउस के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने से रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास एक तेज रफ़्तार इनोवा क्रिस्टा जिसका न MP 28 BD 3491 जो अपने फुल स्पीट में थी और ऊपर से ड्राइवर भी नशे में चूर था। जानकारी के अनुसार पहले उसने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर बिजली के ख़मम्बे में जोरदार टक्कर मारी जिससे कार के एयर बेग खुल जाने से उसकी जान तो बच गई पर उसके दोनों पैरों में चोटे आई है साथ ख़ंम्बा के साथ साथ कार के भी परखच्चे उड़ गए वही पुरवा निवासी अजय ड्राइवर कार अकेला ही था कार मंडला के ही छोटू दीक्षित की बताई जा रहा है। वही रात में लगभग दो घण्टे तक लाइट बन्द रही वही ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया है। जिले के नगर और उपनगर में शराब बन्द है इसके बाद भी आये दिन शराब के नशे में घटना दुर्घटना घट रही है और शाम होते ही शराबियों को रास्ते मे टहलते हुए बड़ी आसानी से देखा जा सकता है वही युवा पीढ़ी में युवाओं के साथ साथ युवती भी नशे में चूर देखी जा सकती है। ये सब आबकारी विभाग और पुलिस विभाग सब कठपुतली बन देख रहा है इसके पीछे की बजय के केवल एक ही है जो अच्छे अच्छाओ का मुंह बंद कर देता है।
No comments:
Post a Comment