दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी मेंहदवानी- थाना मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम कठौतिया में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों को आखिरकार मेंहदवानी पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी विगत माह दिसम्बर में ग्राम कठौतिया जो थाना मेंहदवानी का मुख्य कस्बा है । तथा थाना से 8 कि.मी. दूर है जिसे चोरों ने अपना अड्डा बना लिया था तथा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये थे कि उनके द्वारा मोबाईल दुकान इलेक्ट्रानिक दुकानों के अलाबा सेंट्रल बैंक को अपना निशाना बनाया गया दिनांक 23-24 दिसम्बर की रात्रि चोरों द्वारा कठौतिया स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी संजय सिहं एवं एस.डी.ओ.पी. शहपुरा मुकेश अविन्द्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था तथा सेंट्रल बैंक से प्राप्त C.C.T.V फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिये थाना मेंहदवानी पुलिस को निर्देशित किया था , ग्राम कठौतिया में माह दिसम्बर में लगातार हुई दो – तीन चोरियों को नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर तिवारी ने चुनौती के रुप में लिया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी तथा एस.डी.ओ.पी. महोदय शहपुरा के निर्देशन में अपनी टीम के साथ लगातार मेहनत कर चोरी का पर्दाफाश किया पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी किये होम थियेटर मोबाईल ईयर फोन ,हाथ घड़ी , ब्लूटूथ साउंड बक्शा डेटा कनेक्टर गाड़ी टेप आदि इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गयी है । पकड़े गये चोरों में श्रवण कुमार उर्फ सरवन मलगाम पिता भंवरसिंह मलगाम उम्र 20 वर्ष , दीपक उर्फ छुटकी पड़वार पिता सुंदर दास पडवार उम्र 24 वर्ष , कमलेश परते पिता ब्रजलाल परते उम्र 18 वर्ष , महेन्द्र कुमार मलगाम पिता चन्द्र सिंह मलगाम उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम खाल्हेगिठौरी थाना मोहगांव जिला मंडला के है पुलिस द्वारा सभी अपराधियों को अपराध क्रंमाक 262,263/22 धारा 457,380 में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया लगातार हो रही चोरी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर तिवारी , उप.निरी. प्रशंसा टांडिया , सउनि. सुनील पटैल , अनिल उसराठे , प्र.आर. कमलेश भवेदी ,आर.विकास पटैल ,कमलेश मरावी , अवशीष पटैल , अनिल मेश्राम ,चा.आर. आकाश अहिरवार , कार्य.प्र.आर. मुकेश प्रधान सायबर सेल की भूमिका सराहनीय रही ।
Wednesday, January 4, 2023

Home
dindori
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
मेहंदवानी क्षेत्र मे चोरी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेहंदवानी क्षेत्र मे चोरी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
# dindori
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
dindori,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment