शिवलिंग पर रोजाना इस विधि से अर्पित करें 5 चावल के दानें, भोलेनाथ प्रसन्न होकर कभी खाली नहीं होने देगे तिजोरी! - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, January 31, 2023

शिवलिंग पर रोजाना इस विधि से अर्पित करें 5 चावल के दानें, भोलेनाथ प्रसन्न होकर कभी खाली नहीं होने देगे तिजोरी!



ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. सोमवार का दिन भोलेनाथ की पूजा के नाम है. इस दिन विधिपूर्वक, सच्चे मन से भगवान शिव का नाम लेने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. कहते हैं कि भगवान शिव की कृपा जिस पर होती है, उसे जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती. इतना ही नहीं, भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

भगवान शिव की पूजा वैसे नियमित रूप से ही की जाती है, लेकिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए सोमवार का दिन बेहद खास माना गया है. इस दिन विधिपूर्वक शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं और उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. महादेव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती. आइए जानें ऐसे ही कुछ आसान से उपायों के बारे में.

सोमवार के दिन करें ये उपाय 

- ज्योतिष शास्त्र में चावल के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, इन्हें करने से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. ऐसे में सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल अर्पित करने से भक्तों की विशेष मनोकामना पूर्ण होती है. लेकिन चावल अर्पित करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि चावल का कोई भी दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा, नियमित रूप से चावल के 5 दानें शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती और न ही कभी पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप धन प्राप्ति की कामना करते हैं, हर सोमवार शविलिंग की विधिपूर्वक पूजा करें और 11 मुट्ठी कच्चे चावल पूजा में रखें. इसके बाद एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें और बाकी के चावल मंदिर में किसी व्यक्ति को दान कर दें या फिर जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें. इस उपाय को लगातार 7 सोमवार तक करने पर व्यक्ति को जीवन में भोलेनाथ की कृपा से धन की प्राप्ति होती है.

- ऐसी मान्यता है कि अगर नियमित रूप से शिवलिंग पर चावल के 5 दाने अर्पित किए जाएं, तो शिव जी प्रसन्न होकर भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

No comments:

Post a Comment