दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम मोहनिया पटपरा तथा ग्राम डूंडा (डिठौरी) तहसील नैनपुर अन्तर्गत खनिज रेत के 3 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है। उक्त ट्रेक्टरों तथा ट्रालियों में नंबर प्लेट अंकित होना नहीं पाया गया। वाहन के निरीक्षण में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एबी 0474 ट्राली बिना नंबर लाल रंग, ट्रेक्टर क्रमांक बिना नंबर पावरट्रेक नीला रंग चेचिस नंबर टी 053481552 एलजे ट्राली बिना नंबर नीला रंग तथा ट्रेक्टर बिना नंबर पावरट्रेक नीला रंग इंजन नंबर ई 3694572 ट्राली बिना नंबर लाल रंग होना पाया गया।
अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त उक्त तीनों वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में थाना मोहगांव एवं चौकी पिण्डरई की सुपुर्दर्गी में दिया गया। तीनों वाहनों के विरूद्ध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा
No comments:
Post a Comment