रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले में अवैध रुप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ब मण्डला पुलिस द्बारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । मण्डला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये लगातार कार्यवाही करने के निर्देशित दिये गये हैं ।
इसी तारतम्य में दिनांक 2.12.2022 को मोहगांव पुलिस द्वारा थाना स्तर पर टीम गठीत कर कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी मोहगांव, को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त सूचना पर मोहगांव निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर द्वारा अपने थानें की टीम के माध्यम से अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम बिंझी हनुमान मंदिर के पास ट्रेक्टर नये पिला रंग के पावरट्रेक ट्रेक्टर को रोककर चैक किया गया । ट्रेक्टरों में भरी हुई रेत के संबंध में मोहगांव पुलिस द्वारा ट्रेक्टर चालक दुजेश आर्मो से रायल्टी अथवा अन्य वैध कागजात के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर ट्रेक्टर चालकों द्वारा कोई अनुमति नही होना बताया गया ।
पुलिस टीम द्वारा बीना नंबर ट्रेक्टर एवं ट्राली में रेत भरी है को पुलिस द्वारा जप्त किया गया ।
उक्त एक ट्रेक्टर द्वारा बिना रायल्टी के अवैध रूप से रेत उत्खनन करने पाये जाने पर उक्त ट्रेक्टर चालक/ मालिको के विरूध्द धारा 379 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम के अंतर्गत अलग अलग अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
No comments:
Post a Comment