रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत खैरी और पड़रिया पंचायत में स्वच्छता अभियान की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है नारायणगंज गांव में दो पंचायतों का राज है एक तरफ खैरी ग्राम पंचायत तो दूसरी तरफ पड़रिया पंचायत है और नारायणगंज इन्हीं दोनों पंचायतों के अंतर्गत आता है परंतु दोनों ही पंचायत सफाई व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही है
साफ सफाई के नाम पर हर माह बर्बाद कर रहे शासकीय राशि
दोनों ही पंचायत हर माह साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर पंचायत से शासकीय राशि निकाल कर बर्बाद कर देते हैं परंतु नारायणगंज में साफ सफाई का वर्तमान ग्राफ 50% भी नहीं है जहां देखो वहां गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है
नारायणगंज को बना दिया नरग गंज, कालोनियों में फैली गंदगी
दोनों ही पंचायत प्रशासन को नारायणगंज नगर की सफाई व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है आये दिन कालोनी निवासी और ग्रामीण जन पंचायतों में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत दर्ज कराते हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं होती जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है
प्रधानमंत्री चला रहे स्वच्छता अभियान, पंचायत प्रशासन पुराने रवैए में ही मग्न
एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई का संदेश देने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता के विपरित दोनों पंचायतें अपने पुराने रवैए में ही मग्न है हर जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगे हुए हैं परंतु प्रशासन और दोनों पंचायत पर बैठ सरपंच सचिव बेखबर होकर मूकदर्शक बने हुए है
No comments:
Post a Comment