मंडला 14 दिसम्बर 2022
ग्राम पंचायतों के
अंतर्गत पंचायत उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध 2022 के लिए कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक
रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार
जनपद पंचायत क्षेत्र मंडला के लिए कमल सिंहसार तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफीसर एवं राजाराम
मरावी खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। जनपद
पंचायत क्षेत्र नैनपुर के लिए कमलेश राम नीरज तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफीसर एवं
केएल उईके खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत क्षेत्र बिछिया के लिए साक्षी शुक्ला तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफीसर एवं
कमलेश ठाकुर प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया
गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र मवई के लिए शीतल चंद्रवंशी प्रभारी तहसीलदार को
रिटर्निंग ऑफीसर एवं बोडसिंह मरावी खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर
नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र घुघरी के लिए हरिओम ठाकुर नायब तहसीलदार
को रिटर्निंग ऑफीसर एवं अमृत लाल उईके खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग
ऑफीसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र मोहगांव के लिए अजेन्द्रनाथ
प्रजापति नायब तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफीसर एवं सतीश झारिया खण्ड पंचायत अधिकारी
को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र निवास के लिए
शांतिलाल विश्नोई प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफीसर एवं दानसिंह धुर्वे पंचायत
समन्वयक अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत
क्षेत्र बीजाडांडी के लिए सुन्नू ठाकुर नायब तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफीसर एवं ललित
दहायत खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। इसी
प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र नारायणगंज के लिए पुष्पेन्द्र पन्द्रे नायब तहसीलदार
को रिटर्निंग ऑफीसर एवं रम्मूसिंह मरावी खण्ड पंचायत अधिकारी को सहायक रिटर्निंग
ऑफीसर नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment