मंडला 27 दिसम्बर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा जिले के
महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले मेें मातृ एवं शिशु
मृत्यु दर में कमी लाने हेतु करने हेतु ग्राम स्तर पर समिति गठित की गई है। समिति
में ग्राम पंचायत के सरपंच को अध्यक्ष, संबंधित ग्राम के पंच, संबंधित ग्राम के शिक्षक, संबंधित ग्राम की आंगनवाडी
कार्यकर्ता, आशा
कार्यकर्ता, संबंधित ग्राम
की स्व-सहायता समूह दीदी, गर्भवती
एवं धात्री माताओं के परिवार के सदस्य यथा-पति, सास, ससुर, जेठ-जेठानी अथवा परिवार के अन्य सदस्य, शामिल रहेंगे।
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि गठित
समिति गर्भवती, धात्री
माता एवं किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता पर जागरूक करेंगे एवं
नगरानी रखेंगी। साथ ही गर्भवती माता, धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं को समय पर पौष्टिक भोजन का
उपलब्ध कराना, गर्भावस्था
का पता चलते ही आंगनवाड़ी में पंजीयन करना, गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व 4 स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित
कराना। आवश्यक समस्त हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी रखना, आयरन एवं फौलिक ऐसिड गोलियों का नियमित सेवन
कराना,
बच्चे एवं
माता की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना, गर्भवती महिला एवं बच्चे का नियमित टीकाकरण, प्रसव उपरांत स्वास्थ्य देखभाल, संस्थागत प्रसव कराना। प्रसव
पश्चात् नियमित स्वास्थ्य जांच। गर्भावस्था के दौरान अधिक श्रम वाला कार्य न कराना, गर्भावस्था के दौरान एवं बच्चे
की कम से कम 6 माह
तक महिला को मजदूरी के कार्य हेतु न भेजा जाए, जन्म के तुरत बाद एवं 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 6 माह पश्चात् स्तनपान के
साथ-साथ उपरी आहार देना सुनिश्चित करना तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं वजन की
निगरानी करेंगी।
No comments:
Post a Comment