मंडला 29 दिसम्बर 2022
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त
जानकारी के अनुसार जिला देवास के एक निजी फोटो स्टूडियो संचालक द्वारा https://digitaladharprint.com के माध्यम से आईडी पासवर्ड
तैयार कर अवैध ईपिक कार्ड बनाया जाना पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध प्राथमिकी
दर्ज कराने की घटना ध्यान में लाई गई है। अपर कलेक्टर ने जिला प्रबंधक लोक सेवा
तथा मैनेजर ई-गवर्नेंस सोसायटी को निर्देशित किया है कि जिले के सभी लोक सेवा
केन्द्रों तथा कियोस्क केन्द्रों के संचालकों को हिदायत दें कि वे अपने केन्द्र से
किसी भी प्रकार की अनाधिकृत या अवैध गतिविधि का संचालन न होने दें। किसी भी लोक
सेवा केन्द्र या कियोस्क केन्द्र से अनाधिकृत एवं अवैध गतिविधि का संचालन होना
पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दाण्डिक कार्यवाही हो सकती है।
No comments:
Post a Comment