दैनिक रेवांचल टाइम्स - नैनपुर जनपद पंचायत नैनपुर कि ग्राम पंचायत पिंडरई मैं आचार्य प्रवर नगर गौरव 108 जय सागर जी महाराज का मंगलमय प्रवेश 7 दिसंबर 2022
पिंण्डरई मंण्डला व्रतीनगरी के नगर गौरव पिंण्डरई के प्रथम साधक गुजरात के श्री बाल योगी र्निग्रन्थ भट्ठारक शताधिक तीर्थ प्रणेता आचार्य प्रवर श्री 108 जय सागर जी महाराज का ससंघ 25 वर्ष बाद भी भव्याती भव्य नगर प्रवेश व्रतीनगरी में हो रहा है और इस माटी को अपनी चरण वंदना से कृत कृत करेंगे।
इस अवसर पर गांव की माटी का और अपनी धरोहर की भव्य आगवानी 7 दिसंबर दिन बुधवार का स्वर्णिम अवसर पर साधर्मी बंधु धर्म लाभ उठावे।
No comments:
Post a Comment