रेवांचल टाईम्स - मंडला, मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई हैl सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई लिखाई पर्याप्त नहीं हो रही हैl जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा हैl इस विषय पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है lयही वजह है कि प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में मनमानी और लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई हैl स्कूल भवनों की हालत खस्ता है गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने में खासकर सरकारी स्कूलों में ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl शिक्षक अप डाउन कर रहे हैं lसमय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैंl इन्हें मुख्यालय में रहने के लिए कड़ी दिशा निर्देश आखिर क्यों नहीं
दिए जा रहे हैंl यह जांच का विषय हो गया हैl यूं तो संपूर्ण मंडला जिले में इस तरह की समस्याएं हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस तरह की समस्याएं विकासखंड नैनपुर मैं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में परेशानी का सबब बनी हुई हैl विकासखंड नैनपुर के पठार क्षेत्र के ग्रामों में संचालित प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में पढ़ाई लिखाई बच्चों की संतोषजनक नहीं हैl मास्टर समय
पर स्कूल में नहीं आ रहे हैं और समय से पहले ही स्कूल से भाग रहे हैं पढ़ाई बिल्कुल नहीं करा रहे हैं जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा हैl ऐसी तमाम तरह की समस्याएं पठार क्षेत्र के ग्रामों में शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद हैंl जिनका निराकरण शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा हैl इसी तरह प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई पर्याप्त नहीं कराई जा रही हैl प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षकों को पदस्थ नहीं किया जा रहा हैl जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य चौपट होता जा रहा है lनागरिक इस विषय पर हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हुए हैं lवही नेता भी मौन साधे हुए हैंl नागरिक आगे आएं नेता सक्रिय हो जाएं और शासन प्रशासन को जगावे तो निश्चित रूप से पठार क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सही हो सकती हैl जना अपेक्षा है lसंपूर्ण मंडला जिले की शिक्षा व्यवस्था पठार क्षेत्र सहित सही की जावे।
No comments:
Post a Comment