नानवेज खाने खिलाने की कोशिश की, पत्नी से एक करोड़ रुपये मांगे, पति पर केस - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, November 24, 2022

नानवेज खाने खिलाने की कोशिश की, पत्नी से एक करोड़ रुपये मांगे, पति पर केस



इंदौर । पुलिस ने हाईप्रोफाइल परिवार की महिला की शिकायत पर उसके पति के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। आरोपित पति महिला को तरह-तरह से परेशान करता था। होटल ले जाकर नानवेज खाने का दबाव बनाता था। उससे एक करोड़ रुपये की मांग करता था। उसने शादी के एक साल बाद ही महिला को मायके भेज दिया। पुलिस के मुताबिक छोटी खजरानी निवासी 32 वर्षीय आयुषी की मार्च 2016 में भगवानदास रोड़ जयपुर निवासी अंकित सूर्यकांत फतेहपुरिया से शादी हुई थी। भाई और मां ने धूमधाम से शादी की और सोना, चांदी और हीरे के आभूषण भी दिए। गृहस्थी के सामान सहित करीब एक करोड़ रुपये शादी में खर्च कर दिए, लेकिन शादी के दो महीने बाद ही अंकित ने आयुषी को परेशान करना शुरू कर दिया। उससे एक करोड़ रुपये मांगने लगा। आयुषी का आरोप है कि अंकित जब भी होटल में खाना खिलाने ले जाता था उस पर नानवेज खाने का दबाव बनाता था। आयुषी को रिश्तेदारों से मिलने भी नहीं देता था। परेशान होकर एक साल बाद ही आयुषी लौट आई। उसके जेवर व अन्य सामान भी अंकित ने अपने पास रख लिए। रिश्तेदारों के माध्यम से सुलह की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई। आयुषी ने महिला थाना में शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवा दिया।

No comments:

Post a Comment