रेवांचल टाईम्स - खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा- हाई स्कूल प्राचार्य नारायण सिंह भवेदी बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगाँव में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकीय स्टाफ ने हिस्सा लिया। खो-खो में शासकीय कन्या हाई स्कूल मोहगांव एव सिंगारपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें हाई स्कूल सिंगारपुर को 9-6 से हराकर विजय हुई ।
हाई स्कूल प्राचार्य नारायण सिंह भवेदी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि यहां ध्यान देने वाली बात है कि कई स्कूलों में शिक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन खेलों पर नहीं। कुछ स्कूल तो ऐसे हैं जहां खेल सीमित ही होते हैं। ऐसे में अभिभावक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें अपने स्तर पर ही बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगाँव प्राचार्य नारायण भवेदी कन्या हाई स्कूल प्राचार्य नंदनी यादव ,अनिल दुबे, आकाश चक्रवर्ती पीटी आई सिंगारपुर अशोक वरकडे,खेल युवा समन्वयक रामवती परते, खेल युवा समन्वयक शशांक मिश्रा, सहित विकासखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं खिलाड़ी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment