फर्जीवाड़ा की भेंट चढ़ा स्वच्छ भारत मिशन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 17, 2022

फर्जीवाड़ा की भेंट चढ़ा स्वच्छ भारत मिशन...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत मध्यप्रदेश के मंडला जिले में कई करोड़ों रूप्ये फूंक दिये गये इसके बाद भी यह जिला न तो गंदगी से मुक्त हो पाया और न ही खुले में शौच से मुक्त हो पाया। आज भी शत प्रतिशत परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। घटिया स्तर के शौचालयों का निर्माण किया गया है जा अब जर्जर हो गये हैं। शौचालय बनाने के बाद पर्याप्त पानी का प्रबंध नहीं किया गया है। आज भी खुले आम शौच किया जा रहा है जिसे बंद करने के लिए परिणामकारी कार्यवाही न पहले की गई और नही अब की जा रही है। प्रशिक्षण व कार्यक्रमों के नाम पर खूब पैसा बहाया गया और भारी धांधली की गई। जिसकी भी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है जबकि हकीकत सभी को पता है। इस तरह से फर्जी काम केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना जो प्रधानमंत्री की विशेष प्राथमिकता वाली योजना है जिसे शुरू करने में प्रधानमंत्री ने काफी दम खम दिखाया था लेकिन अब मामला अब ठण्डे बस्ते में दिखाई पड़ रहा है। इस योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी गई है। जनापेक्षा है कि पुन: तेजी के साथ गंदगी और खुले में शौचमुक्ति को लेकर शासन प्रशासन परिणामकारी प्रयास करें।

No comments:

Post a Comment