मण्डला 18 अक्टूबर 2022
आदर्श बालगृह मण्डला में
निवासरत बच्चों के द्वारा दिपावली पर्व के अवसर पर दिये, पैटिंग एवं अन्य
कलाकृतियों का निर्माण किया गया है। बालकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं
उनकी कला को रोजगारोन्मुखी बनाने की दृष्टि से किशोर न्यायालय मण्डला एवं जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला ने पहल की है। इसके अंतर्गत योजना भवन के समक्ष में 19 अक्टूबर 2022 से कलाकृतियों के प्रदर्शन हेतु स्टॉल
लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment