नशामुक्ति अभियान अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध कार्यवाही, जन जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम जारी, यातायात नियमों की भी दे रहें जानकारी,नशा के विरूद्ध कार्यवाही में अपराध कायम कर 51 लीटर शराब जब्त, 25 स्थानों में मंडला पुलिस की चैकिंग
दैनिक रेवांचल टाइम्स - नशा मुक्ति अंतर्गत मंडला पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा वृहद स्तर पर लगातार जन जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों द्वारा 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए 51 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। सार्वजनिक रूप से शैक्षणिक संस्थानों के आसपास सिगरेट बीड़ी तंबाकू आदि मादक पदार्थों का विक्रय करते हुए पाए जाने पर जिले में आज COTPA के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गयें। ऐसे स्थानों की चेकिंग की जाकर दबिश दी जा रही हैं। जहां मादक पदार्थ का नशा कराने वाले तथा शराब पिलाने एवं पीने के लिए चिन्हित कर चेक किया। आज मंडला पुलिस द्वारा 25 स्थानों को दबिश देकर चेक किये गयें।
नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों बाजार, मंडई इत्यादि में पोस्टर बैनर के माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ में भ्रमण कर नशामुक्ति का संदेश दे रहे हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत 35 वाहनी SAF पुलिस बल के साथ बम्हनी नगर में पैदल मार्च किया इसके साथ ही शासन प्रशासन के निर्देशों के पालनार्थ यातायात सुरक्षा के संबंध में तथा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में लोगों को जानकारी दी।
चौंकी पांडीवारा थाना बम्हनी
आज चौंकी पांडीवारा द्वारा मानेगांव में नशामुक्ति अभियान चलाया गया । जहां आम जनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया,एवम नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया।
आज दिनांक 31.10 .2022 को चौकी हिरदेनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भपसा में मेला मंडई के आयोजन के दौरान मेला में आए हुए लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से दूर रहने के लिए और यातायात के पालन करने हेतु बाइक चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने के लिए समझाइश दी गई।
थाना निवास द्वारा राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका के संबंध में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर जनसामान्य को नशे के दुष्परिणामों के बारे अवगत कराने के साथ ही बिना हेलमेट वाहन न चलाने की हिदायत दी।
* चौकी अंजनिया* दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को ग्राम माधवपुर में पढ़ाई के दौरान यातायात व्यवस्था एवं मडई इंतजाम कराए जाकर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे से होने वाली हानि के संबंध में लोगों को बताया जाकर जागरूक किया गया एवं सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment