रेवांचल टाईम्स - मण्डला सरदार पटेल गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निर्देशक एवं सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह एवं सरदार पटेल गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन मण्डला के संचालक वीरेश्वर सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि विनोद कछवाहा अध्यक्ष नगरपालिका मण्डला, विशिष्ट अतिथि अखिलेश कछवाहा उपाध्यक्ष नगरपालिका मण्डला, प्रफुल्ल मिश्रा प्रदेश सह संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ, पार्षद नरेश कछवाहा, पार्षद गनी खान, दीपक बैरागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के तेलचित्र पर पूजन-अर्चन एवं माल्र्यापण कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना की गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हमारे मन में देशप्रेम की भावना हो और हम उन शहीदों से प्रेरणा लें जिनके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में रह रहे है। मुख्य अतिथि विनोद कछवाहा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिस प्रकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हमें एकता का पाठ पढ़ाया है और हम आज इनकी जयंती मना रहे हैं तो आवश्यक है हम भी एकता को आत्मसात करें यह हमारे भारत की अखण्डता के लिये आवश्यक है, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा ने सरदार पटेल के जीवन वृत्त से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। महाविद्यालय द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया अतिथियों ने रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूष्कार वितरण किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार पटेल गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन के प्रशासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी ने सरदार पटेल जयंती एवं स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी और कहा कि जिस तरह सरदार पटेल वल्लभ पटेल ने संभव कार्य करके दिखाया वैसा ही कार्य आप अपने जीवन में करें और कर दिखायें कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा। प्रफुल्ल मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में गुजरात के मौरवी में हुये हादसे में मृत हुये व्यक्तियों को श्रद्धाजंलि दी गई एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ है। आभार प्रदर्शन तनुजा शर्मा ने किया एवं मंच संचालन ललिता पटेल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यलयीन स्टाफ के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Monday, October 31, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
सरदार पटेल गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, हुआ रंगारंग कार्यक्रम एवं ली गई राष्ट्रीय एकता की शपथ...
सरदार पटेल गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, हुआ रंगारंग कार्यक्रम एवं ली गई राष्ट्रीय एकता की शपथ...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment