पानी की समस्या को लेकर समनापुर में सड़क जाम, सचिव को तत्काल हटाने की मांग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 8, 2022

पानी की समस्या को लेकर समनापुर में सड़क जाम, सचिव को तत्काल हटाने की मांग



रेवांचल टाइम्स डिंडोरी,, डिंडोरी के जनपद समनापुर मुख्यमार्ग पर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने धान मिल के सामने सड़क पर अपनी मांगो को लेकर सड़क पर धरना दे दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी की समस्या और पंचायत सचिव से नाराज़ लोग ने सुबह से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापक आक्रोश है। सचिव हटाओ की मांग प्रमुख बताई जा रही है वहीं जल संकट से पंचायत के कई इलाके प्रभावित है।वही प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल मौजूद हैं किंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर नही पहुंचे हैं।

No comments:

Post a Comment