रेवांचल टाईम्स - जिला प्रशासन मण्डला,जनजातीय कार्य विभाग और स्कुल शिक्षा विभाग मण्डला के निर्देशानुसार विगत दिवस बैगा बाहुल्य ग्राम सेमरखापा में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गई एवं गाँव के मुख्य चौराहों में प्राचार्य अखिलेश चंद्रोल के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नारा व गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। मुख्य चौराहे पर उपसरपंच उपेंद्र पटेल द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई गई।जिसमें बहुत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने शपथ लिया।
नुक्कड़ नाटक में जिन विद्यार्थियों ने जो रोल अदा किया था उनके नाम और अभिनय इस प्रकार है
शराबी पिता का अभिनय -कुमारी मानसी ठाकुर
शराबी की पति की पत्नी
कुमारी मानसी मोगरे
बेटी का जिसने अभिनय किया- कुमारी माही पटेल
पुत्र का - कुमारी दीपाली नागेश्वर
दूसरी बेटी का अभिनय किया-आभा चंद्रोल ने।
No comments:
Post a Comment