मण्डला 26 अक्टूबर 2022
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 में अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन में किए गए व्यय का अंतिम लेखा प्रस्तुत
किया जाना है। निर्धारित तिथि तक जिन अभ्यर्थियों ने अंतिम लेखा प्रस्तुत नहीं
किया है उन्हें 27 से 28 अक्टूबर तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने के
निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय मंडला के व्यय लेखा जिला
कोषालय मंडला,
बम्हनी बंजर के नगर परिषद कार्यालय बम्हनी बंजर, भुआबिछिया के एसडीएम कार्यालय बिछिया, नैनपुर के विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय नैनपुर तथा निवास के व्यय लेखा नगर परिषद
कार्यालय निवास में जमा किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि
वे निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर अपने-अपने अंतिम लेखा प्रस्तुत करें।
इसके लिए प्रदाय व्यय लेखा रजिस्टर के भाग-1 के अनुसूची 1 से 9 तक, शपथ पत्र, मूल देयक प्रमाणित कर
प्रस्तुत करें।
No comments:
Post a Comment