नई दिल्ली: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग ने चिंता बढ़ा दी है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक पिछले साल से भी नीचे चली गई है. भारत इस बार ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 107वें स्थान पर है. भारत की रैंकिंग साउथ एशिया के देशों में केवल अफगानिस्तान से बेहतर है. विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भारत में चाइल्ड वेस्टिंग रेट भी अधिक है. भारत में चाइल्ड वेस्टिंग रेट 19.3 फीसदी है. बड़ी आबादी वाले देश भारत में अधिक चाइल्ड वेस्टिंग रेट की वजह से साउथ एशिया रीजन का औसत प्रभावित हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे अधिक हंगर लेवल वाले इलाके दक्षिण एशिया में चाइल्ड स्टंटिंग रेट भी सबसे अधिक है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग अफगानिस्तान के बाद साउथ एशिया रीजन में सबसे खराब है. इसे लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री बच्चों में कुपोषण, भूख और स्टंटिंग जैसे वास्तविक मुद्दों को लेकर कब संबोधित करेंगे? पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत में 22.4 करोड़ लोग कुपोषित हैं. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 121 देशों की लिस्ट में 107वें स्थान पर है. उन्होंने कहा है कि 19.3 फीसदी बच्चे वेस्टेड हैं और 35.5 फीसदी बच्चे स्टंटेड हैं. पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हिंदुत्व और हिंदी को थोपना, नफरत फैलाना भूख की दवा नहीं है.
No comments:
Post a Comment