त्रिमासिक परीक्षा के दौरान स्कूल में चल रही थी नकल, सरपंच ने विरोध में शिक्षकों से की गाली-गलौज - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, October 13, 2022

त्रिमासिक परीक्षा के दौरान स्कूल में चल रही थी नकल, सरपंच ने विरोध में शिक्षकों से की गाली-गलौज



मध्य प्रदेश के दमोह में अलग तरह का मामला सामने आया है। जिले के एक स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा के दौरान नकल हो रही थी, जब इसकी जानकारी सरपंच को लगी तो वे आगबबूला हो गए। स्कूल में शिक्षकों को जमकर गाली-गलौज की और जान से मारने तक की धमकी दे दी। अब शिक्षक सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन देने की बात कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के बटियागढ के फुटेरकला के हाईस्कूल का है। बताया गया कि इस स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा आयोजित हो रही है। यहां नकल होने की शिकायत किसी ने सरपंच उदयभान लोधी से कर दी। वे गुस्से में स्कूल पहुंचे।




उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक छात्रों को पढ़ाई नहीं कराते। परीक्षा में नकल करवाकर उन्हें पास करते हैं। आरोप है कि इस दौरान सरपंच ने गालियां भी दीं। घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में सरपंच कहते दिख रहा है कि उसे शिकायत मिली है। साथ ही स्कूल के आस-पास से नकल के कई पर्चे मिले हैं, इससे साफ है कि स्कूल में नकल चल रही है। स्कूल में कुछ अतिथि शिक्षक हैं, जो बिल्कुल नहीं पढ़ाते। मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं। स्कूल में हंगामा करने के बाद सरपंच पुलिस चौकी पहुंचा और चौकी प्रभारी पूरन सिंह से इस घटना की जानकारी दी। एक अतिथि शिक्षक ने बताया कि सरपंच ने शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। परीक्षा के दौरान माहौल खराब किया और परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न किया। इसलिए वे चाहते हैं कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे।
चौकी प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि स्कूल में हुए घटनाक्रम को लेकर उनके पास किसी भी शिक्षक ने शिकायत नहीं की है। उनके पास सरपंच आए थे। उन्होंने स्कूल में हो रही नकल की जानकारी दी थी, लेकिन मैंने कहा था कि वो शिक्षा विभाग अधिकारियों से शिकायत करें।

No comments:

Post a Comment