रेवांचल टाइम्स। बिछिया स्थित तहसील कार्यालय के मीटिंग हाल में आने वाले 01 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (बिछिया) सुलेखा उइके ने राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार किस प्रकार कार्यक्रम मनाया जाना है इसकी जानकारी उपस्थित लोगों को दी और उन्होंने बताया कि इस बार 01 नवम्बर से 07 नवंबर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाएगा । नगर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना है जिसके संबंध में सूचना पत्र के माध्यम से जानकारी प्रेषित की गई है ।
बैठक में मुख्य रूप से बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा उपस्थित रहे और उन्होंने भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कई सुझाव दिए ।
01 से 07 नवंबर तक होंगे ये कार्यक्रम
प्रभात फेरी, स्वच्छता की शपथ, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों के बीच मेरे सपनो का मध्यप्रदेश विषय पर आधारित संगोष्ठी,भाषण , सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं के स्थल पर साफ सफाई, रंगोली प्रतियोगिता, आंगनवाड़ीयों में विभिन्न कार्यक्रम,लोक नृत्य, स्थानीय लोक नृत्य, वन्य प्राणी सुरक्षा जागरूकता,ऊर्जा साक्षरता, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक गतिविधि सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।
उक्त आयोजन और प्रतियोगिताओं में प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और जनहित योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण 07 नवंबर को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा ।
बैठक में जनपद अध्यक्ष सकुना उइके, उपाध्यक्ष अर्चना पटेल, नप उपाध्यक्ष रणधीर राजपूत, पार्षद शालू पांडे, हेमलता श्रीवास, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील उइके, नगर निरीक्षक खेम सिंह पंद्रो, संध्या मरकाम, त्रिवेणी मरकाम, शशिकांत श्रीवास्तव, वीरेंद्र धुर्वे, पत्रकार शोभित रावत, प्रफुल्ल तिवारी, विकास पांडे, मुकेश श्रीवास, उद्यानिकी अधिकारी डी. एस.उईके, सुंदर कुमरे, संजय घटोड़े, तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी, शिप्रा गोस्वामी, मनोज निगम, पार्षद रजनी मरावी, चेतना राजपूत, नरेंद्र उइके, समीर झा, सहित अन्य कई वरिष्ठ जन और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment