नवोदय जागृति अभियान निःशुल्क कोचिंग क्लास -2 अंजनिया में प्रारंभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

नवोदय जागृति अभियान निःशुल्क कोचिंग क्लास -2 अंजनिया में प्रारंभ



दैनिक रेवांचल टाइम्स  - अजनियां मंडला नवोदय जागृति अभियान के अंतर्गत बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अंजनिया में आज 10 अक्टूबर  शाम 4.30 बजे से सामुदायिक भवन अंजनिया में निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास की शुरुआत की गयी 

कोचिंग प्रारंभ करने में आलोक संघ मण्डला, नागरिक मंच अंजनिया एवं पत्रकार संघ अंजनिया के प्रयासों से प्रारंभ की गई  सर्व प्रथम श्री अजय तोष मरावी चिकित्सा अधिकारी द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया शिक्षिका श्रीमती पूनम मेहरा व शिक्षक उमा शंकर पटेल व नागरिक मंच  व पत्रकार संघ के सदस्यों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कोचिंग प्रारंभ किये शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्र से 11 बच्चे शामिल हुए 

इस अवसर पर आलोक संघ जिला अध्यक्ष मंडला बाल सिंह ठाकुर श्री पीयूष पांडे,जयदीप झा,कुलदीप झा,आनंद मरावी, राकेश  पटेल, वीरेंद्र पटेल,निशांत पटेल संजय गढेवाल  दुर्गेश श्रीवास एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment