मण्डला 12 अक्टूबर 2022
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि शासकीय आईटीआई मंडला में 18 अक्टूबर 2022,
दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से मारुती सुजुकी कम्पनी मानेसर गुड़गाँव द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का
आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राईव में केवल टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट (ग्राइंडर), टूल एंड डाई, मोटर मैकेनिक व्हीकल, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर
मैकेनिक, टेक्नीशियन ऑटोमोटिव मेन्युफेक्चरिंग और पेंटर जनरल ट्रेड
के ही आईटीआई उतीर्ण पुरुष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के
लिए https://www.marutisuzuki.com/corporate/careers/join
us/workmen-hiring में Temporary
Workmen =>Apply now पर
रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं एवं अभ्यर्थी 18 अक्टूबर 2022 को अपने मूल दस्तावेज़ फोटो एवं रिज्यूम के साथ शासकीय आईटीआई मंडला में
उपस्थित हो सकते हैं। कंपनी द्वारा प्रारम्भिक चयन किया जायेगा इसमें केवल 18 वर्ष से 26 वर्ष तक के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। कंपनी में
चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी 27890 रूपए एवं अन्य सुविधाएं
दी जायेंगी। जॉब की अवधि सात माह के लिए होगी, जॉब लोकेशन गुडगाँव, मानेसर है। अधिक जानकारी
के लिए शासकीय आईटीआई मंडला में संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment