मण्डला 13 अक्टूबर 2022
म.प्र. प्रशासन के निर्देशानुसार ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ अंतर्गत जिले में जन
कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से
हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किए जाएंगे। द्वितीय चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक होगा। निर्देशानुसार संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित क्लस्टर में
उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
आज यहाँ लगेंगे शिविर
मंडला जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 14 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत लिमरूआ, धौरगांव, हिरदेनगर, टिकरवारा, देवगांव, ग्वारा तथा बोरिया में शिविर लगेंगे। मोहगांव जनपद के
अंतर्गत द्वितीय चरण में 14 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत खाल्हेगिठौरी, पलेहरा तथा गिठारमलपहरी
में शिविर लगेंगे। घुघरी जनपद पंचायत के अंतर्गत द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत
किसली, तबलपानी, परसवाह, घोरेघाट तथा डूंडादेही में शिविर लगाए जाएंगे। नारायणगंज जनपद पंचायत के
अंतर्गत तृतीय चरण में ग्राम पंचायत कुंडा, चौकी तथा मुकासखुर्द में शिविर लगेंगे। तृतीय चरण के अंतर्गत बीजाडांडी जनपद
पंचायत के ग्राम पंचायत ढुढवा, भटाडोंगरिया तथा भैंसवाही
में शिविर लगेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत निवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत
पद्दीकोना माल एवं बम्हनी में शिविर लगेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत मवई जनपद पंचायत
के ग्राम पंचायत मोतीनाला, लालपुर, नहरगंज, खलौड़ी, नेवसा, चंदगांव, इन्द्री, भीमडोंगरी, बांदरवाड़ी,
मनौरी, हर्राटोला तथा भिमौरी में
शिविर लगेंगे।
15 को यहाँ लगेंगे शिविर
मंडला जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 15 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत सुनेहरा माल, ढेकों, ठरका, सिलगी, छपरीसिलपुरी, खापाकला तथा जारगी में शिविर लगेंगे। मोहगांव जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 15 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत चाबी, चंदवारा में शिविर लगेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत निवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हिरनाछापर में शिविर लगेगा।
No comments:
Post a Comment